Sun. Apr 20th, 2025

अंकिता हत्याकांड: जैसे मैं मर रही, वैसी ही मौत उसे दी जाये, पढ़ें पीड़िता का अंतिम बयान

दुमका की बेटी अंकिता की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई (फाइल फोटो)

दुमका की बेटी अंकिता की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई (फाइल फोटो)

Ankita Murder Case Jharkhand: झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह जिसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया, का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंकिता अपने साथ हुई घटना के बारे में बताती नजर आ रही है.

हाइलाइट्स

झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता की हत्या कर दी गई थी
अंकिता की मौत को लेकर झारखंड में लोग काफी गुस्से में है
इस मामले में राज्यपाल ने भी संज्ञान लिया है

रांची. झारखंड सहित पूरे देश में दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है. देश भर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में हैं. सभी एक स्वर में हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मौत से ठीक पहले 12वीं में पढ़ने वाली अंकिता का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने इस घटना की आपबीती बताई. वीडियो में अंकिता ने कहा कि आरोपी शाहरूख सुबह पांच बजे मुझे मारने पेट्रोल का केन लेकर मेरे घर आया था.

वीडियो में अंकिता कहती नजर आ रही है कि सोमवार रात को हमने पापा को शाहरुख के बारे में बताया था. पापा ने कहा कि सुबह देखते हैं. लेकिन सुबह वह खिड़की से हम पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गया. शाहरुख के साथ उसका दोस्त छोटू खान भी था. हमने खिड़की से दोनों को भागते देखा था. अंकिता ने बताया, ‘मैं सिर्फ यही देख पाई कि ब्लू टीशर्ट पहने, हाथ में पेट्रोल की कैन लिए शाहरुख भाग रहा था. ये वही शाहरुख था जो पिछले 10-15 दिन से मुझे परेशान कर रहा था. मोहल्ले में उसे आवारा किस्म के लड़के के रूप में सब जानते थे. उसका काम सिर्फ लड़कियों को परेशान करना और उन्हें अपने झांसे में लेकर इधर-उधर घुमाना था.

विज्ञापन

पिछले दस-पंद्रह दिन से वह मेरा पीछा कर रहा था. जब भी मैं स्कूल या ट्यूशन के लिए जाती, वह मेरा पीछा करता. हालांकि, मैंने कभी उसकी हरकतों को सीरियसली नहीं लिया, लेकिन उसने कहीं से मेरे मोबाइल का नम्बर जुगाड़ लिया था. उसके बाद अक्सर मुझे फोन करके मुझसे दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा. अंकिता के मुताबिक, शाहरुख ने धमकी भी दी थी कि अगर मैं उसकी बात नहीं मानूंगी तो वह मुझे और मेरे परिवार वालों को मार देगा. मुझे उसकी हरकतों का अंदेशा तो था, लेकिन यह नहीं समझ पाई कि मेरे साथ ऐसा होगा.

News source[News24]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *