
इमेज स्रोत,TWITTER/RAHULGANDHI
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ लंबी बातचीत में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अगला साल मुश्किलों से भरा हो सकता है.
राजन बुधवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच आर्थिक असमानता समेत अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई.
बीजेपी ने रघुराम राजन के साथ राहुल गांधी की बातचीत की आलोचना करते हुए कहा कि राजन को कांग्रेस ने ही नियुक्त किया था, ऐसे में उनके साथ बातचीत पर किसी तरह का आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
बीजेपी में विदेश मामलों के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने ट्वीट किया, “एक पूर्व आरबीआई प्रमुख ने सरकार चलाई और देश ने दस साल खो दिए. मोदी का शुक्रिया कि भारत अब ये ग़लती नहीं दोहराएगा.”
पोस्ट Twitter समाप्त, 1
चौथाईवाले ने अपने ट्वीट में नाम लिए बग़ैर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहले आरबीआई के गवर्नर थे और 2004 से लेकर 2014 तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.
SOURCE: bbc.com