Sun. Apr 20th, 2025

वनडे फॉर्मेट के आखिरी 10 ओवर में भारत के लिए महेन्द्र सिंह धोनी ने कई बार फिनिशर की भूमिका निभाई है, लेकिन 41-50 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा टॉप पर हैं.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 110 रन बनाए थे. दरअसल, इस फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का आखिरी 10 ओवर में यह सबसे ज्यादा स्कोर है. टीम इंडिया के कप्तान ने साल 2014 में यह कारनामा किया था.

रोहित शर्मा ने साल 2017 में आखिरी 10 ओवर में 107 रन बना डाले थे. यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. यह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी 10 ओवर में दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 96 रन बनाए थे. इस तरह तीसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा का नाम दर्ज है.

पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. महेन्द्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 79 रन बनाए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच साल 2013 में खेला गया था.

रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद युवराज सिंह इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 78 रन बनाए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच साल 2008 में खेला गया था

Source : ABP NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *