Sun. Apr 20th, 2025

 श्री गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों की शहादत को नमन करने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब शुरू से ही पश्चिम से आने वाले किसी भी हमले को रोकने के लिए दीवार की तरह खड़ा रहा है। अभी तवांग की घटना में भी पता चला कि वहां पर सिख रेजिमेंट के कुछ जवान तैनात हैं, इनमें से हर जवान ने एक साथ दो-दो चीनियों को पकड़ा और उनकी धुलाई कर उन्हें वापस खदेड़ दिया।

सीएम योगी आज सोमवार (26 दिसंबर) को वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।’ इस अवसर पर सीएम योगी ने पंजाब और पंजाबियत को भी सलाम किया। दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी भी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए गए ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी इस अवसर पर 300 बाल कीर्तनियों की तरफ से प्रस्तुत शबद कीर्तन में भी शामिल होंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। बताया कि इस मौके पर पीएम मोदी करीब 3,000 बच्चों द्वारा किये जाने वाले मार्च-पास्ट को हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि, वीर बाल दिवस के मौके पर पूरे देश में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एक ओर जहां स्कूलों कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, तो गुरुद्वारों में शबद कीर्तन व अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। पूरे देश में विभिन्न रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और एयरपोर्ट्स पर भी डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जा रहीं हैं।

 

 

 

 

 

 

 

SOURCE: m.dailyhunt.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *