Fri. Apr 4th, 2025
कल से अंडर-19 वर्ल्ड कप में जलवा दिखाएगी टीम इंडिया, बांग्लादेश के साथ पहली भिड़ंत; जानें सबकुछ

U19 Indian Cricket Team, U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयरलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच शुक्रवार (19 जनवरी) को खेला गया. पहले दिन टूर्नामेंट में दो मुकाबले हुए. अब दूसरे दिन भी दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहली भिड़ंत भारत और बांग्लादेश के बीच होगी. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के ज़रिए भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. तो आइए जानते हैं टूर्नामेंट में भारत से जुड़ी सभी बातें.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने 4 ग्रुप्स में बांटा गया है. हर ग्रुप में चार टीमें है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में हैं. इस ग्रुप में भारत के अलावा आयरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स और बांग्लादेश की टीम शामिल है. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैच खेलेगी, जिसमें सबसे पहली भिड़ंत बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी, शुक्रवार होगी. इसके बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ और तीसरा एवं आखिरी 28 जनवरी, रविवार को यूनाइटेट स्टेट्स के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप स्टेज के बाद टीमें सुपर-6 के चरण में पहुंचेंगी. 

टूर्नामेंट के लिए ऐसी है टीम इंडिया 

बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया था, जिसकी कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. इसके अलावा टीम में मुंबई के लिए खेलने वाले घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सरफराज़ खान के छोटे भाई मुशीर को भी मौका मिला है. वहीं टीम की कप्तानी करने वाले उदय सहारण के आंकड़ों को देखें तो वो अपने अंडर-16 के दिनों से ही टॉप परफॉर्मर रहे हैं. 2019-20 में खेली गई अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उदय ने 13 पारियों में 49 की औसत से 638 रन बनाए थे. इसके अलावा 2022-23 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 10 पारियों में 43 की औसत से 385 रन बनाए. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम 

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरावेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी.

 

ये भी पढ़ें…

IND Vs ENG: विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली को मिली चेतवानी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *