Tue. Apr 8th, 2025
U19 विश्वकप में भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, पढ़ें प्लेइंग 11 में किसे-किसे मिल सकती है जगह

India U19 vs Bangladesh U19: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच यूएस और आयरलैंड के बीच खेला गया.आयरलैंड ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. अब भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया का अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है. बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के लिए उसे टक्कर देना आसान नहीं होगा. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच ब्लूमफ़ोनटेन में मैच खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने पांच बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है. वह इस विश्व कप की सबसे सफल टीम रही है. लिहाजा बांग्लादेश के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताबी जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया 2016 और 2020 में उप विजेता रह चुकी है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अब छठी बार खिताब जीतने पर होंगी. बांग्लादेश की बात करें तो उसने एक बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है.

गौरतलब है कि अंडर 19 विश्व कप से टीम इंडिया को कई स्टार प्लेयर्स मिले हैं. युवराज सिंह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे प्लेयर्स अंडर 19 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब ये खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में कमाल दिखा रहे हैं.

भारत और बांग्लादेश की टीमें –

भारत U19 टीम : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाईं

बांग्लादेश U19 टीम : आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), आदिल बिन सिद्दीक, जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, वासी सिद्दीकी , रोहनात दौला बोर्सन, मारुफ मृधा, एमडी इकबाल हुसैन एम्मन, अशरफुज्जमान बोरान्नो

यह भी पढ़ें : Shivam Dube: शिवम दुबे ने टी20 में धमाल के बाद रणजी ट्रॉफी में भी दिखाया दम, केरल के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *