Sat. Apr 19th, 2025
प्राण प्रतिष्ठा पर जम्‍मू-कश्‍मीर में होगा 'हाफ डे', 36 घंटे नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

Ram Mandir Inauguration: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार (21 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और ‘ड्राई डे’ की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से इस संबंध में एक आदेश भी जारी क‍िया गया है. 

प्रशासन‍िक आदेश के मुताब‍िक, ”केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश (अपराह्न 02:30 बजे तक) घोषित किया जाता है.” अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश प्रशासन ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) की तरफ से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का जिक्र करते हुए यह आदेश जारी किया. 

प्रशासन ने एक अन्य आदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की. 

‘र‍िटेल शॉप को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं’ 

आबकारी विभाग के आयुक्त पंकज कुमार शर्मा ने रविवार को एक आदेश में कहा, ”केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है. इस दिन खुदरा दुकानों को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी.”

शराब की दुकानें रहेंगी 23 जनवरी तक बंद 

आदेश के अनुसार, शराब की सभी दुकानें 21 जनवरी (रविवार) को रात 9 बजे से 23 जनवरी सुबह 9 बजे तक बंद रहेंगी. वहीं, होटल, रेस्तरां, क्लब, बैंक्वेट में ठेके और बार 21 जनवरी की रात 11 बजे से 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. 

कई राज्‍यों ने भी जारी क‍िए हैं ‘हॉफ डे’ के आदेश 

इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से जारी क‍िए गए आधे द‍िन के अवकाश के आदेश के बाद बीजेपी शास‍ित राज्‍य व अन्‍य दलों की सरकारों ने भी इस संबंध में आदेश जारी क‍िए हैं. केंद्र शास‍ित प्रदेश द‍िल्‍ली की ओर से भी 22 जनवरी को आधे द‍िन के अवकाश की घोषणा संबंधी आदेश जारी क‍िए जा चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: ‘नफरत, हिंसा और मासूमों के शवों पर बना धर्मस्थल स्वीकार नहीं’, राम मंदिर पर बोले टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *