Sat. Apr 19th, 2025
राष्ट्रीय उत्सव या बीजेपी-RSS का इवेंट? प्राण प्रतिष्ठा पर सर्वे में जनता के जवाब ने चौंकाया

ABP C-Voter Survey: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी 2024) को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इसको लेकर न सिर्फ देश में उत्साह का माहौल है, बल्कि विदेशों में इसका जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी इस समारोह को भव्य बनाने में जुटी है और इसे राष्ट्रीय उत्सव बता रही है तो वहीं विपक्ष इसे बीजेपी का इवेंट बता रहा है. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर आम जनता की क्या राय है इसे लेकर abp न्यूज के लिए C-VOTER ने सर्वे किया है. 

सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में आपकी क्या राय है? तो 43 प्रतिशत लोगों ने इसे राष्ट्र का उत्सव बताया. वहीं, 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह सनातन धर्म का अनुष्ठान है. 23 फीसदी लोगों ने इसे बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम करार दिया, जबकि 7 प्रतिशत लोग इस पर अपनी कोई राय नहीं दे सके.

इस सर्वे में 1 हजार 573 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 19-20 जनवरी को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे में लोगों ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं.

समारोह में शामिल होने जा रहे मेहमान
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. ऐसे में कार्यक्रम में बुलाए गए मेहमान अयोध्या पहुंचना शुरू हो गए हैं. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. इसके अलावा सुपरस्टार राजनीकांत, शंकर महादेवन और क्रिकेटर अनिल कुंबले भी लखनऊ पहुंचे हैं.

अयोध्या पहुंच रहे साधू संत
इस कार्यक्रम में करीब 8 हजार से लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इनमें फिल्म, राजनीति, उद्योगजगत और खेलजगत की हस्तियां शामिल हैं. इस भव्य आयोजन के लिए रामनगरी में हजारों साधु-संतों तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें- 2024 में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से BJP को भारी फायदा होगा? सर्वे में जनता के जवाब ने किया हैरान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *