Sun. Apr 20th, 2025
पैट कमिंस बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, गेंद और कप्तानी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को बनाया विजेता

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में कामयाब रहे हैं. पैट कमिंस को आईसीसी की ओर से यह अवॉर्ड साल 2023 में गेंद और कप्तानी से बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दिया गया. कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में कामयाब रही. कमिंस के लिए यह अवॉर्ड इसलिए भी यादगार है क्योंकि उनकी अगुवाई में ही ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े विरोधी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल एशेज को रिटेन करने में कामयाबी हासिल की. कमिंस के अलावा विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और उस्मान खवाजा को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

कमिंस के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा. कमिंस मैदान के अंदर और बाहर छाए रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जीतने के बाद कमिंस का जलवा आईपीएल ऑक्शन में भी देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा और वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने में कामयाब रहे. साल का अंत होने पर कमिंस ने दिसंबर में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी अपने नाम किया.

कमिंस के लिए अच्छी नहीं रही थी साल की शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी खराब रही थी. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद कमिंस को निजी कारणों की वजह से विदेश वापस लौटना पड़ा था. लेकिन कमिंस ने भारत से करारी हार का बदला लेने में ज्यादा देर नहीं की और जून में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत हासिल की. वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को खिताब के दावेदारों में भी शुमार नहीं किया जा रहा था. लेकिन कमिंस की टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की और भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर रिकॉर्ड छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *