Sun. Apr 20th, 2025
हवलदार प्रीति रजक को मिला प्रमोशन, चैंपियन शूटर में सेना को मिलीं पहली महिला सूबेदार

Army Gets First Woman Subedar: भारतीय सेना ने हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया है. इस बात की जानकारी सेना ने शनिवार (27 जनवरी) को दी. सेना के बयान में कहा गया कि चैंपियन ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया है. इसके साथ ही वह भारतीय सेना में यह रैंक हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं.

सेना बयान में कहा, “उनकी (प्रीति रजक)  उपलब्धि नारी शक्ति और उनके असाधारण शौर्य को दिखाती है. देश की महिलाओं के साथ-साथ पूरी सेना इस फैसले से गौरवान्वित महसूस कर रही है.” उन्होंने चीन के हांगझू में आयोजित 19वें एशियाई खेल 2022 में ट्रैप महिला टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई थीं प्रीति
ट्रैप शूटिंग में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रीति दिसंबर 2022 में सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई थीं. वह शूटिंग डिसिप्लिन में हवलदार के रूप में सेना में भर्ती होने वाली पहली मेधावी खिलाड़ी थीं. सेना ने आगे बताया कि खेल के क्षेत्र में उनकी प्रेरक यात्रा समर्पण और कड़ी मेहनत का एक उदाहरण है जिसने देश की कई महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को खेल में के साथ सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है.

सूबेदार के रूप में मिला प्रमोशन
सेना के मुताबिक, “प्रीति के असाधारण प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सूबेदार के रूप में पदोन्नति से सम्मानित किया गया है. उन्हें पिपिंग समारोह में सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने की और प्रीति के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की.” वह ट्रैप महिला इवेंट में वर्तमान में भारत में छठे स्थान पर हैं. फिलहाल वह पेरिस ओलंपिक के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में प्रशिक्षण ले रही हैं.

यह भी पढ़ें-  ‘भरोसेमंद न्यायिक प्रणाली बनाने के लिए सरकार ले रही कई फैसले’ -पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *