Sun. Apr 20th, 2025
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान, 30 जनवरी को हो सकती है मीटिंग

India vs England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सिलेक्शन पैनल जल्द ही एक मीटिंग करेगा. इसमें आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन होगा. बीसीसीआई ने शुरुआत में दो टेस्ट मैचों के लिए ही टीम घोषित की थी. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम में बदलाव किया है.

टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टेस्ट 23 फरवरी से आयोजित होगा. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाएगा. इन आखिरी मुकाबलों के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होगा. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई का सिलेक्शन पैनल टीम चयन के लिए 30 जनवरी को मीटिंग कर सकता है. इसके बाद खिलाड़ियों के नाम का खुलासा होगा. 

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं. लिहाजा टीम इंडिया ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है. सरफराज का घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रहा है. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ भी कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर अनुभवी ऑलराउंडर हैं. 

बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हरा दिया था. इस मुकाबले में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके थे. यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया था. भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी. उसे इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: सरफराज को मिलेगा मौका? शुभमन गिल का कटेगा पत्ता? दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *