Sun. Apr 20th, 2025
तेलंगाना की 17 सीटों पर कब तक फाइनल होंगे कैंड‍िडेट, सीएम रेवंत रेड्डी ने बता दी तारीख

Telangana CM Revanth Reddy: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने कवायद तेज कर दी है. तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा क‍ि 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी कैंड‍िडेट्स को फाइनल करने का काम पूरा कर ल‍िया जाएगा. तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर इसका न‍िर्णय क‍िए जाने की उम्‍मीद है.   

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष रेवंत रेड्डी की अध्‍यक्षता में मंगलवार (30 जनवरी) को तेलंगाना प्रदेश चुनाव सम‍ित‍ि की मीट‍िंग भी हुई. मीट‍िंग के बाद पत्रकारों को संबोध‍ित करते हुए सीएम रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्‍ट्र सम‍िति पर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि बीजेपी और बीआरएस में कोई फर्क नहीं है. दोनों पार्ट‍ियां एक हैं. चुनाव समि‍त‍ि की मीट‍िंग में डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.    

कांग्रेस ने व‍िधानसभा चुनाव में बीआरएस को कि‍या था बाहर 

तेलंगाना में सत्ता पर‍िवर्तन होने के बाद कांग्रेस वहां पूरी मजबूती के साथ आम चुनाव में जाने की तैयार‍ियों में जुटी है. बीते व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 साल तक सत्ता पर काब‍िज रही भारत राष्ट्र समिति (BRS) की केसीआर सरकार को उखाड़ फेंका था. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव में म‍िली बड़ी जीत और जनसमर्थन को बरकरार रखने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. 

सपा ने यूपी की 16 सीटों पर घोष‍ित क‍िए नाम 

उधर, समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 16 पर कैंड‍िडेट्स के नामों का ऐलान कर द‍िया है. पार्टी की ओर से आध‍िकार‍िक तौर पर उम्‍मीदवारों की ल‍िस्‍ट भी जारी की जा चुकी है.

समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश यादव की ओर से प‍िछले द‍िनों यूपी में गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे को लेकर 11 सीटें कांग्रेस को देने का ऐलान भी क‍िया था. हालांक‍ि, इस पर कांग्रेस के महासच‍िव जयराम रमेश ने यह कहा था कि सही समय आने पर बता द‍िया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी INDIA गठबंधन के ल‍िए अशुभ, अब यूपी…’, केंद्रीय मंत्री ग‍िर‍िराज स‍िंह का तंज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *