Sun. Apr 20th, 2025
'INDIA गठबंधन डूबता जहाज', पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का विपक्षी एकता पर वार

Jai Ram Thakur on INDIA Alliance: ब‍िहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद से अब ह‍िमाचल प्रदेश में भी इस तरह की संभावनाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे ही एक सवाल का ह‍िमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा क‍ि राजनीत‍ि में सभी तरह की संभावनाएं होती हैं. ह‍िमाचल में कांग्रेस सरकार की स्‍थ‍िति कोई ज्‍यादा अनुकूल नहीं है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, बिहार महागठबंधन से बाहर आकर जनता दल (यूनाइटेड) अब एनडीए का ह‍िस्‍सा बन गई है. नीतीश कुमार की अगुवाई में बीजेपी समर्थ‍ित सरकार की ब‍िहार में वापसी हुई है. इस मामले पर पूछे सवाल पर पूर्व मुख्‍यमंत्री ठाकुर ने कहा, ”यह इस बात के बड़े संकेत हैं कि राष्‍ट्रीय जनतांत्र‍िक गठबंधन (एनडीए) मजबूत हो रहा है और हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलना चाहता है.”
 
इंड‍िया गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता ठाकुर ने कहा कि इसका कोई भव‍िष्‍य नहीं है, जोक‍ि उड़ान भरने से पहले ही ग‍िरना शुरू हो गया है. उन्‍होंने इंड‍िया गठबंधन को ‘डूबते जहाज’ की संज्ञा दी है. 
 
इन राज्‍यों में कांग्रेस को नहीं म‍िल रही तव्‍वजो

जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस को 10 से 12 सीटें दी जा रही हैं. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कम्युनिस्ट पार्टी कह रही हैं क‍ि कांगेस का क्रमशः पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल में कुछ भी नहीं है. 

‘ह‍िमाचल में विकास ठप, कर्मचार‍ियों को वेतन नहीं’ 
  
पूर्व सीएम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि ह‍िमाचल में विकास ठप हो गया है. सरकार के कर्मचार‍ियों को सैलरी देने को फंड नहीं हैं. कर्मचारी वेतन देने की मांग को लेकर सरकार के ख‍िलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. 

कांग्रेस सरकार में जन कल्याण योजनाएं हुईं बंद  

उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि राज्‍य की कांग्रेस सरकार पिछले 13 माह में ₹14,000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. उन्‍होंने यह भी कहा कि ह‍िमाचल व‍िधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से ‘कांग्रेस की गारंटी’ के वादे क‍िए थे. अब तक कोई गारंटी का वादा पूरा नहीं क‍िया है, बल्‍क‍ि जन कल्याण योजनाएं बंद कर दी गई हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि सरकार ने उनके लिए क्या किया है. 

बजट सत्र में कांग्रेस को घेरने की तैयारी में बीजेपी 

आगामी 14 से 29 फरवरी तक ह‍िमाचल प्रदेश सरकार का बजट सेशन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी भी पूरी रणनीत‍ि बनाए हुए है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के ख‍िलाफ आक्रामक रूख अख्‍त‍ियार करने का न‍िर्णय ल‍िया है. पार्टी प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की मीट‍िंग में यह सभी निर्णय लिए गए हैं.  

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन होंगे आसान! दिल्ली ही नहीं, मुंबई, पटना समेत 8 शहरों से मिलेगी अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *