Sun. Apr 20th, 2025
इंडिया गठबंधन: सीट शेयरिंग पर यूपी में भी फंसा पेंच, सपा के रुख से कांग्रेस नाराज

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते-आते विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A में फूट पड़ती दिख रही है. पहले बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इससे किनारा किया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी कड़े तेवर अपना रखे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच बात नहीं बन रही.

आज बुधवार (31 जनवरी, 2024) को दिल्ली में मुकुल वासनिक के घर पर सपा नेता राम गोपाल यादव के साथ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और भूपेश बघेल ने एक और बैठक की. सूत्रों का कहना है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बात नहीं बन पा रही है. अखिलेश यादव कांग्रेस को ग्यारह से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं हैं.

सपा से कांग्रेस नाराज

समाजवादी पार्टी ने पहले तो कांग्रेस के लिए केवल ग्यारह सीटें छोड़ीं और फिर अपनी सोलह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इनमें खीरी, फर्रुखाबाद जैसी सीटें भी शामिल हैं, जिन पर कांग्रेस अपना दावा कर रही थी. समाजवादी पार्टी के इस रुख से कांग्रेस खफा है. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के साथ कई और भी ऐसी सीटें भी रहीं जिन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

वहीं इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि गठबंधन होगा और सीटों का बंटवारा भी अच्छा होगा. यूपी में गठबंधन ही बीजेपी को हरा पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है, जो जिस सीट से बीजेपी को हरा सकता है, वो वहां पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दे. इसे लेकर समाजवादी पार्टी को कोई परेशानी नहीं है.

अखिलेश यादव की राजनीति 

दरअसल, अखिलेश यादव अपनी चाल पर चाल चल रहे हैं और कांग्रेस को बैकफुट पर लाने की कोशिश में हैं. वो ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि गठबंधन तोड़ने का ठीकरा भी उनके ऊपर न फूटे. पहले तो कांग्रेस 30 सीटों की मांग कर रही थी फिर 21 और बाद में 18 पर पहुंची. उधर अखिलेश यादव ने 11 सीटों का ऐलान करके फिर से मामला कांग्रेस के ऊपर छोड़ दिया. इसके बाद 16 उम्मीदवारों की घोषणा करके अखिलेश यादव ने अपनी मंशा भी व्यक्त कर दी.  

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘बंगाल में एक भी सीट शेयर नहीं करेंगे’, कांग्रेस से खफा ममता बनर्जी ने फिर दिया अल्टीमेटम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *