Sun. Apr 20th, 2025
'चंपई सोरेन बने झारखंड के नए सीएम', निशिकांत दुबे बोले, कल्पना सोरेन को लेकर क्या कहा?

Jharkhand New CM: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की पूछताछ के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार (31 जनवरी) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन राज्य के अगले सीएम होंगे.

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”चंपई सोरेन जी को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया. हेमंत सोरेन जी कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए.”

दरअसल चंपई सोरेन हेमंत सोरेन सरकार में परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. चंपई इसके अलावा जेएमएम के  उपाध्यक्ष भी हैं. 

कल्पना सोरेन का किसने विरोध किया?
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने खुले तौर पर आज ही कहा कि वह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी.

ये भी पढ़ें- कैसे किसी मुख्यमंत्री को किया जा सकता है गिरफ्तार? यहां समझें पूरे नियम कानून



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *