Mamata Banerjee on ED Action: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र सरकार में काबिज भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई हैं. उन्होंने बुधवार गुरुवार को देश में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा, ‘चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं. हम सब चोर हैं और आप सब साधू हैं? इसी दौरान अपने अनोखे अंदाज में ममता बनर्जी ने आगे कहा, मुझे जेल में डाला तो मैं वहां से छेद कर के बाहर निकल आऊंगी. आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे हो, कल नहीं रहेगी तो सूट भी गायब हो जाएगा.’