Sun. Apr 20th, 2025
हेमंत सोरेन को केंद्रीय मंत्री ने बताया बिगड़ैल बेटा, कहा- आदिवासियों के पास लोगों का पैसा लूटने का लाइसेंस नहीं

Kiren Rijiju on Hemant Soren: झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन को “बिगड़ैल बेटा” बताया है और कहा कि आदिवासी होने का मतलब यह नहीं कि उन्हें जनता का पैसा लूटने का कोई अधिकार नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा, “मैं पिछड़े इलाके का आदिवासी हूं. मुझे आपकी टिप्पणी हास्यास्पद लगती है. अगर शिबू सोरेन यह डायलॉग देते तो मैं मान सकता हूं पर एक बिगड़ैल बेटे को यह डायलॉग शोभा नहीं देता. वैसे भी आदिवासियों के पास जनता का पैसा लूटने का लाइसेंस नहीं है.”



इस्तीफे के बाद सोरेन गिरफ्तार

हेमंत सोरेन ने बुधवार (31 जनवरी) देर शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. बाद में जमीन घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें अरेस्ट किया. हेमंत सोरेन से इससे पहले बुधवार को ईडी अधिकारियों ने सात घंटों तक पूछताछ की थी. 

क्या है पूरा मामला?

हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी जमीन घोटाले की जांच कर रहा है. मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है. ईडी के मुताबिक, झारखंड में ‘माफिया की ओर से भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट’ की जांच के सिलसिले में हेमंत सोरेन की भूमिका संदिग्ध रही है. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें: टैक्स के बोझ से टैक्सपेयर्स को राहत नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट ने किया मायूस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *