Sun. Apr 20th, 2025
हेमंत सोरेन गिरफ्तार होने वाले झारखंड के तीसरे CM, ED के एक्शन के खिलाफ SC में सुनवाई आज, झारखंड में बंद का ऐलान

Hemant Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) रात को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोरेन की गिरफ्तारी की. उनकी गिरफ्तारी कथित जमीन घोटाले में हुई है. इस तरह वह राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा है. सोरेन से पहले उनके पिता शिबू सोरेन और मधु कोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया था. 

हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर, 2019 को झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. ईडी ने गिरफ्तारी से पहले करीब सात घंटे तक उनसे पूछताछ की. अरेस्ट किए जाने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई है. वहीं, सोरेन के पद छोड़ने के बाद राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि बुधवार को गिरफ्तारी से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ और आज क्या-क्या होगा. 

झारखंड में बुधवार को क्या-क्या हुआ?

  • बुधवार दोपहर 1 बजे ईडी की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची. 
  • ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू की. उनसे कथित जमीन घोटाले को लेकर काफी सवाल-जवाब किए गए. 
  • हेमंत सोरेन ने दोपहर 3.30 बजे ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई. 
  • ईडी के जरिए गिरफ्तारी की खबर की भनक लगते ही जेएमएम और कांग्रेस समेत समर्थित पार्टियों के विधायक 5.30 बजे सीएम आवास पर पहुंचने लगे. 
  • प्रशासन की तरफ से माहौल को कंट्रोल में रखने के लिए 6.30 बजे शाम को धारा 144 लागू कर दी गई. 
  • सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल में रखने के लिए झारखंड के सभी जिलों में पुलिस कप्तानों को 7.30 बजे अलर्ट पर रहने को कहा गया.
  • रांची में सभी महागठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से 7:50 से 8 बजे के बीच का समय मांगा. 
  • रात 8 बजे चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया और इस तरह उनके सीएम बनना तय हुआ.
  • रात 8.30 बजे हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया. 
  • राज्यपाल की तरफ से 9 से 9.30 बजे के बीच मुलाकात का समय दिया गया और विधायकों ने उनसे मुलाकात की. 
  • विधायकों की तरफ से राज्यपाल से कहा गया कि जल्द से जल्द चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाए. 
  • रात लगभग 10 बजे ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. 
  • हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम हाउस, राजभवन और ईडी ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 अगले आदेश तक लागू कर दी गई. 
  • रात 11 बजे के करीब मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ ईडी दफ्तर पहुंची, जहां हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप किया गया.
  • रात में ही हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने बेटे के साथ जेएमएम नेता से मिलने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं. 

आज क्या-क्या होने वाला है? 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में गुरुवार का दिन उनके लिए बेहद अहम होने वाला है. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को अदालत में आज सुबह 10 बजे पेश किया जाएगा. 

विधायकों ने बुधवार रात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाने की गुजारिश की थी. हालांकि, राज्यपाल ने अभी तक शपथ का वक्त नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को राज्यपाल शपथ का समय देंगे. 

ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की पीठ आज 10.30 बजे उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी. 

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन किया है. आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को राज्य में बंद बुलाया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय टिर्की ने बताया है कि बंद में 15 से 20 संगठन शामिल होने वाले हैं. बंद का असर इमरजेंसी सर्विस पर नहीं पड़ने वाला है. 

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन को कमान | बड़ी बातें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *