Sun. Apr 20th, 2025
'यह अस्थिरता की राजनीति, BJP भारत जोड़ो यात्रा और इंडिया अलायंस से परेशान...', भाजपा पर जमकर बरसे जयराम रमेश

Jharkhand Latest News: झारखंड में मचा सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. काफी जद्दोजहद के बाद चंपई सोरेन ने यहां सीएम के रूप में शपथ ले ली है, लेकिन अब मंत्री बनने की होड़ मचती दिख रही है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर झारखंड में कुछ मंत्रियों को दोहराया गया तो पार्टी के अंदर विद्रोह हो सकता है.

वहीं, इरफान अंसारी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश कहते हैं, “ऐसा कुछ नहीं होगा. राज्यपाल ने शपथ ग्रहण समारोह में देरी की. चंपई सोरेन सीएम बने हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल का भी गठन होगा.” जयराम रमेश ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, “पहले महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ा, फिर बिहार में नीतीश कुमार को यू-टर्न के लिए मजबूर किया, अब झारखंड में ईडी और सीबीआई की कमान हेमंत सोरेन पर छोड़ दी गई है. यह अस्थिरता की राजनीति है. भाजपा भारत जोड़ो यात्रा और इंडिया अलायंस से परेशान है.”

हैदराबाद भेजे गए जेएमएम और कांग्रेस के विधायक

वहीं, शुक्रवार (2 फरवरी) को जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के सभी विधायक शपथ ग्रहण पूरा होते ही हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद एयरपोर्ट से उन्हें बसों के जरिये एक रिजॉर्ट तक ले जाया गया. जेएमएम के एक सीनियर नेता ने बताया कि बीजेपी कुछ खेल कर सकती है इसलिए एतहतियातन विधायकों को वहां रखा गया है. हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन बचे हैं. हम इस दौरान कोई जोखिम नहीं ले सकते, क्योंकि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है.

राहुल गांधी ने भी लगाए बीजेपी पर कई आरोप

दूसरी तरफ अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत झारखंड पहुंचे राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 फरवरी) को बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “बीजेपी ने लोगों की ओर से चुनी गई झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, लेकिन इंडिया गठबंधन इस साजिश के खिलाफ खड़ा हो गया और इस लोकप्रिय जनादेश को चुराने नहीं दिया.”

ये भी पढ़ें

 झारखंडः मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले ED के 4 अफसर कौन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *