Sat. Apr 19th, 2025
'खुद खरगे कर रहे हैं बीजेपी के 400 पार जाने की बात', पीयूष गोयल का I.N.D.I.A. गुट पर निशाना

Piyush Goyal on Modi Government 10 Years: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 400 सीटों जीतने का दावा कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में एनडीए के 400 सीटें जीतने का दावा किया. इस बीच केंद्रीय वाण‍िज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा क‍ि कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे भी बीजेपी के 400 सीटें पार करने की बात कह रहे हैं.   

बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने एक न‍िजी चैनल के कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर कहा कि मोदी की गारंटी पर कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे ने संसद में साफ कर द‍िया है और कहा क‍ि बीजेपी इस बार 400 पार. उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे खुद मानकर ऐसा चल रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि व‍िपक्ष क‍ितना न‍िहत्‍था और असहाय है. 

‘इंडिया गठबंधन में घटती जा रही हैं दलों की संख्या’

उन्‍होंने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व‍िपक्षी दलों का गठबंधन अब यूपीए में शाम‍िल दलों से भी नीचे हो गया है. यूपीए को शायद लग रहा था क‍ि इंड‍िया गठबंधन बनाने से उनको कोई लाभ होगा, लेक‍िन अब वास्‍तव‍िकता उनके सामने है. इस गठबंधन के दलों की संख्‍या लगातार घटती जा रही है. उन्‍होंने कहा कि अब जनता बेहद खुश है क‍ि उनको सालों से भ्रष्‍टाचार में ल‍िप्‍त रही सरकार से मुक्‍त‍ि म‍िल गई है.  

उन्‍होंने यह भी कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व और बीजेपी पर अटूट व‍िश्‍वास है. उन्‍होंन कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वोट प्रत‍िशत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.  

‘नीतीश कुमार को पीएम मोदी पर भरोसा’ 

बि‍हार में महागठबंधन से बाहर आकर एनडीए गठबंधन सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार पर पीयूष गोयल ने कहा कि उनको शायद कुछ गलतफहमी हो गई थी ज‍िसकी वजह से उन्‍होंने आरजेडी के साथ संबंध बनाया, लेक‍िन ब‍िहार में कानून व्‍यवस्‍था खराब होते देख और गरीबों पर अत्‍याचार होने से परेशान होकर उनको पीएम मोदी पर ही भरोसा नजर आया. इसके चलते उन्‍होंने बीजेपी-एनडीए गठबंधन पर व‍िश्‍वास जताया. पीयूष गोयल ने कहा कि एनडीए गठबंधन देश के ल‍िए समर्पित है.  

‘घोटालेबाजों को सही ठ‍िकानों पर पहुंचाया जा रहा’ 

व‍िपक्ष नेताओं पर ईडी जांच के सवालों पर उन्‍होंने कहा कि ज‍िन्‍होंने घोटाला, भ्रष्‍टाचार क‍िया है, उनको सही ठ‍िकानों पर पहुंचाया जा रहा है. इससे देश के टैक्‍स का सदुपयोग हो रहा है. व‍िपक्ष में रहने की वजह से उनको घोटाला व भ्रष्‍टाचार करने की छूट नहीं द‍ी जा सकती है.

पेटीएम के मामले पर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा क‍ि इस तरह की संस्‍थाएं स्‍वायत्त तरीके से काम कर रही हैं. इसमें सरकार का कोई हस्‍तक्षेप नहीं होता है. अगर आरबीआई ने कुछ वजह से एक्‍शन ल‍िया है, उसका सम्‍मान करते हैं और देश के कानून के ह‍िसाब से कंपनी को भी चलना चाह‍िए. 

‘चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने का फैसला शीर्ष नेतृत्‍व करेगा’     

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना यह पार्टी नेतृत्‍व तय करता है. अगर शीर्ष नेतृत्‍व चाहता है क‍ि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लडूंगा. उन्‍होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो आदेश होगा उसका पालन क‍िया जाएगा.  
 
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MP डीके सुरेश की ‘अलग राष्ट्र’ की टिप्पणी पर पीएम मोदी नाराज, संसद में बोले- क्या देश के और टुकड़े करना चाहते हो

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *