Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों पर जमकरन निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की बात सुनकर विश्वास हो गया कि लंबे अरसे तक इन्होंने वहां (विपक्ष) में बैठने का संकल्प ले लिया. आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ पिछली बार सीट बदले थे और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं.
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि जनता विपक्ष को जवाब देगी. उन्होंने कहा, ”हर बार की तरह आपने (विपक्ष) लोगों को निराश किया. नेता तो बदल गए, लेकिन पुरानी बातें ही करते रहते हैं. चुनावी साल था तो कुछ मेहनत करते. कुछ नया निकालते विपक्ष की इस हालत की जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विपक्ष को आगे बढ़ने नहीं दिया. विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी. ऐसा करके विपक्ष ने संसद और देश का नुकसान किया. इस समय देश को स्वस्थ और अच्छे विपक्ष की जरूरत है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अधीर बाबू की हालत हम देख रहे हैं, लेकिन एक परिवार की सेवा तो करनी होती है. मल्लिकार्जुन खरगे तो इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी आजाद तो पार्टी से ही शिफ्ट हो गए.
राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने सदन में राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है. ये सिर्फ परिवारवाद के कारण हो रहा है. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है.
इस दौरान विपक्षी दलों ने अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम लिया तो पीएम मोदी ने कहा कि किसी परिवार में अपने बलबूते पर और जनसमर्थन से एक से अधिक लोग राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसे हमने परिवारवाद नहीं कहा. हम परिवारवाद उसे कहते हैं जब परिवार पार्टी चलाता है, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देता है और सारे निर्णय परिवार के लोग करते हैं. ये परिवारवाद है.
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. मेरे तीसरे कार्य़काल में ऐसा होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में जिस रफ्चार से काम कर हो रहा है इसकी तो कांग्रेस कल्पना भी नहीं कर सकती.
दरअसल, साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने जीत हासिल की थी. इस बार भी एनडीए जीत जाएगी तो हैट्रिक लग जाएगी.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर क्या कहा?
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा गया, लेकिन फिर एकलो चलो रहे करने लगे. अलायंस का एलाइनमेंट बिगड़ गया. जब इनको एक-दूसरे पर ही विश्वास नहीं हो तो देश के लोगों पर कैसे विश्वास करेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, प्रियंका गांधी बोलीं- विपक्षी एकता तोड़ने का षड्यंत्र विफल