Sun. Apr 20th, 2025
JMM विधायकों के निकलते ही पहुंच गए बिहार कांग्रेस के MLA, फ्लोर टेस्ट से पहले क्यों विधायकों का हब बना हैदराबाद

<p style="text-align: justify;">झारखंड और बिहार की राजनीति में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. दोनों राज्यों की सत्ता में बड़ा बदलाव हुआ है. झारखंड में सोमवार (5 फरवरी, 2024) को फ्लोर टेस्ट होना है, जबकि बिहार में 11 फरवरी को नीतीश कुमार सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. इस बीच तेलंगाना का हैदराबाद काफी चर्चाओं में है. दरअसल, दोनों राज्यों के विधायकों को यहीं के होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और गठबंधन के विधायक हैदराबाद के होटल से रवाना हुए. उनके निकलते ही बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाज पहुंच गए हैं और उन्हें सिरी नेचर्स वैली रिजॉर्ट में ठहराया गया है. विधायकों के लिए होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 24 घंटे होटल के बाहर पुलिस तैनात है. बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले विधायकों को बिहार ले जाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड में आज चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट</strong><br />जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सोमवार को चंपई सोरेन सरकार के लिए बड़ा दिन है. आज उन्हें फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है, &nbsp;जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) का एक विधायक शामिल है. इनकी कुल संख्या 48 है और सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है. ऐसे में विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया ताकि किसी से उनका कोई संपर्क ना हो और चंपई सोरेन सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में पास हो जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद में इन विधायकों को लियोनिया रिजॉर्ट में ठहराया गया था. तेलंगााना के मंत्रियों और तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी पर विधायकों को एयरपोर्ट से रिजॉर्ट तक ले जाने और उनकी पूरी सुरक्षा की खास जिम्मेदारी दी गई थी. होटल में उनके आने-जाने वाले गेट पर 24X7 तगड़ी सिक्टयोरिटी लगाई गई थी. इसके अलावा, होटल में खाने के लिए अलग डाइनिंग अरेंजमेंट किया गया था ताकि होटल में दूसरे लोगों से उनका कोई संपर्क ना हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="PM मोदी और राहुल गांधी में क्या है अंतर? प्रशांत किशोर ने गिनाईं खासियत, BJP के चुनाव जीतने के पीछे बताईं ये 4 वजह" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/news/india-lok-sabha-election-2024-indian-political-strategist-prashant-kishor-about-bjp-rahul-gandhi-know-what-he-said-2603736" target="_self">PM मोदी और राहुल गांधी में क्या है अंतर? प्रशांत किशोर ने गिनाईं खासियत, BJP के चुनाव जीतने के पीछे बताईं ये 4 वजह</a></strong></p>

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *