Sun. Apr 20th, 2025
अभी हुए चुनाव तो UP में SP-कांग्रेस मिलकर भी न ला पाएंगे 35 फीसदी वोट, BJP को 8 सीटों का होगा लाभ- MOTN Poll

India Today C Voter Mood of the Nation Survey: देश में अगर अभी चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश (यूपी) की 80 लोकसभा सीटों में 70 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत हासिल कर सकती है, जबकि उसका वोट शेयर 50 फीसदी से अधिक हो सकता है. यह बात गुरुवार (8 फरवरी, 2024) को इंडिया टुडे और सी वोटर के मूड ऑफ दि नेशन सर्वे के जरिए सामने आई. चुनाव से जुड़े इस पोल में आसार जताए गए कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस मिलकर भी 35 फीसदी वोट शेयर का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पाएंगी.

  • बीजेपी – 52.1%  
  • कांग्रेस – 5.5%
  • सपा – 30.1%
  • बसपा –  8.4%
  • अन्य –  3.9% 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *