PM Modi In Parliament Canteen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों के साथ अपने अनुभव शेयर किए.
पीएम मोदी के साथ लंच करने वालों में सांसद और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने इस बीच बड़ा दावा किया. लंच के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुरुगन ने कहा, ”आज का दिन स्पेशल रहा. आठ सांसदों को पीएम मोदी के साथ लंच करने का मौका मिला. सांसद विभिन्न दलों से थे. इस दौरान पीएम मोदी ने दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि वो सिर्फ 3.30 घंटे सोते हैं.”
एल मुरुगन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि शाम छह बजे के बाद वो खाना नहीं खाते. हमारे खाने में पनीर की सब्जी, दाल, चावल, खिचड़ी और तिल की मिठाई थी. लंच के बाद पीएम मोदी ने बिल दिया.
दरअसल, पीएम मोदी के साथ लंच करने वालों में बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन, तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे और हीना गावित सहित बीजेपी के कुछ नेताओं ने मोदी के साथ दोपहर का भोजन किया.
#WATCH | Union Minister L Murugan says, ” Today was a very special day for us 8 MPs, we had an opportunity to have lunch with PM Modi at the Parliament canteen…not just BJP, there were MPs from other parties as well…PM spoke about his daily routine…we learned so many things… https://t.co/GiSZr1rJYf pic.twitter.com/3s4rABsmpr
— ANI (@ANI) February 9, 2024
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”दोपहर में शानदार भोजन का आनंद लिया. विभिन्न दलों और भारत के विभिन्न हिस्सों के संसदीय सहयोगियों ने इसे और बेहतर बना दिया. उन्हें धन्यवाद.”
Enjoyed a sumptuous lunch, made even better thanks to the company of Parliamentary colleagues from various parties and different parts of India. pic.twitter.com/6MWTOCDnPJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2024
पीएम ने इसके साथ ही लंच के दौरान की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. संसद का शीतकालीन सत्र शनिवार (10 फरवरी) को समाप्त हो रहा है. बता दें कि अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: जब सांसदों संग लंच पर बैठे पीएम मोदी, सुनाया नवाज शरीफ की बेटी की शादी में जाने का किस्सा