AAP PAC Meeting: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का दौर चल रहा है. गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले दल चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए, ताकि तैयारियों को धार दिया जा सके. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. हालांकि, अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हो पाया है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस से नाराज चल रही है.