Sun. Apr 20th, 2025
राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, सुधांशु त्रिवेदी-आरपीएन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल

Rajya Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी ने सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने बिहार बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष धरमशिलाा गुप्ता को भी उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी रहे भीम सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है.

इन नेताओं की भी बनाया गया उम्मीदवार
इसके अलावा कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह और पश्चिम बंगाल से सामनि भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है. चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को भी उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

टीएमसी ने भी घोषित किए कैंडिडेट
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने पत्रकार सागरिका घोष , नदीमुल हक सुष्मिता देव और मतुआ समाज से ममता बाला ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि इस साल राज्यसभा के 68 सदस्य रिटायर होने हैं. इनमें में 3 सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि 65 सदस्यों को अभी और रिटायर होना है. इन 65 सदस्यों में से 55 सदस्य 23 फरवरी को रिटायर होंगे. वहीं, 2-3 अप्रैल और 2 सदस्यों को मई में रिटायर होना है, जबकि 1 से 13 जुलाई के बीच 7 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा.

बीजेपी के 32 सांसद हो रहे रिटायर
रिटायर होने वाले सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के हैं. इस साल बीजेपी के 32 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद कांग्रेस का नंबर है , जिसके 11 सांसद रिटायर होंगे.  टीएमसी के 4, बीआरएस के 3 सांसद शामिल हैं. इसके अलावा जेडीयू, बीजेडी और आरजेडी के दो-दो सदस्य रिटायर हो रहे हैं. एनसीपी, एसपी, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआरसीपी, एसडीएफ, सीपीआई, सीपीआईएम और केरल कांग्रेस के एक-एक सांसद इस साल अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘AAP इकलौती पार्टी, जि‍ससे डरती है BJP’, केंद्र व पंजाब राज्‍यपाल पर जमकर बरसे अरव‍िंद केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *