Wed. Apr 9th, 2025

Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव एनकाउंटर का मामले पर जमकर विवाद हो रहा है. विपक्ष लगातार सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर है.

Mangesh Yadav Encounter LOP Rahul Gandhi Targeted Yogi Adityanath Says BJP Violating Law And Order 'कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला...' मंगेश यादव एनकाउंट को लेकर राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर हमला

Rahul Gandhi On Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर राजनीति उफान पर है. एक तरफ जहां परिवार ने पुलिस पर उसे निर्ममता से मारने का आरोप लगाया है तो वहीं, विपक्ष के नेता सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून और व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंगेश यादव मामले को लेकर उन्होंने कहा, “बीजेपी शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है. सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बीजेपी ‘रूल ऑफ लॉ’ पर विश्वास ही नहीं करती. मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?”

News taken from – ABP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *