PM Modi Rally in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनीपत की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक एक तस्वीर देख मुस्कुराने लगे. एक लड़का लगातार उस तस्वीर को लिए खड़ा था. पीएम ने देखते ही भाषण रोक दिया और बोले कि मैं तुमको चिट्ठी लिखूंगा. आगे एसपीजी से क्या कहा पढ़िए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे. अचानक उन्होंने अपना भाषण रोका और एक लड़के की चर्चा करने लगे. दरअसल हुआ यूं कि पीएम उस समय भारत के प्रगति की चर्चा कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो कैमरा टीम के बगल में लगातार एक फोटो ऊपर किए हुए खड़ा था. पीएम ने उसे देखते ही भाषण रोका और बोले, ‘बेटे, आप बहुत बढ़िया चित्र बनाकर लाए हो लेकिन ऐसे खड़े रहोगे तो थक जाओगे.’ आगे उन्होंने एसपीजी कमांडोज का जिक्र करते हुए जो कहा रैली में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे.
मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा…
जी हां, मोदी ने कहा कि आप मेरे लिए लाए हैं! चलिए मैं मेरे एसपीजी को कहता हूं कि वो आपसे फोटो ले लेंगे. पीछे अपना नाम पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा. उन्होंने दोहराया कि अपना नाम पता पीछे जरूर लिख देना. कुछ देर तक पीएम यूं ही मुस्कुराते रहे. उन्होंने लड़के से बैठने के लिए कहा. रैली में आए लोगों ने तालियां बजाईं और जयश्री राम के नारे लगाए. लड़का पीएम की तस्वीर को फ्रेम करके ले आया था.
News taken from – Zee News