Thu. Apr 17th, 2025

Reward Points Rules: बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय पोर्टल पर, ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट हास‍िल करने के लिए र‍िवॉर्ड प्‍वाइंट के रिडेम्पशन को हर कैलेंडर तिमाही के लिए एक प्रोडक्‍ट तक सीमित कर दिया गया है.

HDFC बैंक ने फ‍िर क‍िया न‍ियमों में बदलाव का ऐलान, 1 अक्‍टूबर से लागू होगा यह चेंज

HDFC Bank New Rules: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, एचडीएफसी बैंक की तरफ से कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम को बदल दिया गया है. नए नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे. नए बदलावों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड प्‍वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है. इसके अलावा कुछ और भी बदलाव बैंक की तरफ से क‍िये गए हैं. पहले आप एक तिमाही में कई Apple प्रोडक्ट खरीद सकते थे. यह बदलाव स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर लागू होगा.

इन कार्ड पर लागू होगा बदलाव

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय पोर्टल पर, ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट हास‍िल करने के लिए र‍िवॉर्ड प्‍वाइंट के रिडेम्पशन को हर कैलेंडर तिमाही के लिए एक प्रोडक्‍ट तक सीमित कर दिया गया है. यह बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होगा. आपको बता दें कैलेंडर त‍िमाही अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च तक होती है. यह केवल इन्फिनिया (Infinia) और इन्फिनिया मेटल कार्ड्स (Infinia Metal Cards) पर लागू होता है.

तनिष्क के वाउचर के ल‍िए यह न‍ियम
एचडीएफसी बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि यद‍ि आप एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म का यूज करके तनिष्क के वाउचर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप हर तीन महीने में केवल 50,000 रिवॉर्ड प्‍वाइंट तक ही यूज कर सकते हैं. इससे ज्यादा प्‍वाइंट आप एक तिमाही में तनिष्क वाउचर खरीदने के लिए नहीं यूज कर सकते हैं. यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा. लेकिन यह नियम केवल इन्फिनिया और इन्फिनिया मेटल कार्ड्स पर लागू होगा. अगर आपके पास इनमें से कोई कार्ड है तो आप इस नियम के तहत आएंगे.

इससे पहले 1 अगस्‍त से भी एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्‍त से भी कुछ न‍ियमों में बदलाव क‍िया था. 1 अगस्त से लागू हुए बदलाव में HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव क‍िया था. इन बदलाव के अनुसार CRED, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे ऐप्स से किराये का पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन की रकम पर 1% का चार्ज लगता है. यह चार्ज अधिकतम 3000 रुपये तक ही होगा.

News taken from – Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *