Thu. Apr 3rd, 2025

सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर तो विराट कोहली बढ़ ही रहे हैं. इसके अलावा भी महान तेंदुलकर का एक ऐसा रिकॉर्ड है जो विराट बहुत जल्द ध्वस्त करते नजर आ सकते हैं.

100 शतक ही नहीं! खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महान रिकॉर्ड भी, विराट कोहली सबसे नजदीक

Sachin-Virat Records : इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्डों की बात की जाती है तो सबसे पहले 100 शतक ही हर किसी के जेहन में आते हैं, जो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया. विराट कोहली (80 शतक) उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे नजदीक हैं. क्रिकेट में रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर विराट बढ़ ही रहे हैं. इसके इतर भी सचिन का एक ऐसा महान रिकॉर्ड खतरे हैं, जिसे तोड़ने के सबसे नजदीक विराट कोहली ही हैं.

सचिन के इस रिकॉर्ड को भी खतरा

क्रिकेट में रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड का विश्व रिकॉर्ड है और उनके हमवतन विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक हैं. सचिन ने 1989 से 2013 तक के अपने इंटरनेशनल करियर में सर्वाधिक 664 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 76 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. सचिन ने टेस्ट में 14 और वनडे में 62 बार यह अवॉर्ड जीता है. सचिन वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच रहकर इस मामले में विराट से काफी आगे हैं.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं

सचिन के रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते हैं, क्योंकि वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं. कोहली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 534 मैचों में अबतक 67 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड हासिल किया है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10, वनडे में 41 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने हैं. विराट ने टी20 से संन्यास ले लिया है. उनके पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही बचा है.

टॉप-5 में ये नाम शामिल

तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए अपने करियर में 586 मुकाबले खेले. इस बीच वह 58 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. जयसूर्या को टेस्ट क्रिकेट में चार, वनडे में 48 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छह बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (519 मैच , 57 अवॉर्ड) चौथे और श्रीलंका के कुमार संगकारा (594 मैच, 50 अवॉर्ड) पांचवें स्थान पर हैं. मौजूदा भारतीयों में कप्तान रोहित शर्मा 484 मैचों में 42 बार यह अवार्ड जीतकर नौंवें स्थान पर हैं.

News taken from – Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *