Sun. Apr 20th, 2025
'मैंने कभी किसी रियासत को केंद्र शासित प्रदेश बनते नहीं देखा', केंद्र पर बरसे फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah Targets Modi Govt: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार (17 जनवरी) को जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपकी कोई सुनने वाला नहीं. यहां जो हो रहा है, वह कहीं नहीं होता.

उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी रियासत को केंद्र शासित प्रदेश बनते नहीं देखा. मैंने केवल एक केंद्र शासित प्रदेश को स्टेट बनते देखा है. मेरे समय में सचिवालय में इतनी भीड़ होती थी, लेकिन अब आपकी सुनने वाला कोई नहीं है.”

‘यहां हमें कोई नहीं जानता’
दिग्गज नेता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह यहां तैनात सभी अधिकारी बाहर के हैं. यहां हमें कोई नहीं जानता. यहां के लोग अब ऊपर वाले के भरोसे हैं. इसे केवल आप (जनता) ही बदल सकते हैं. आप यानी यहां रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई.

‘हालात नहीं बदलोगे तो मिट जाओगे’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि अब आप लोगों को ही तय करना है कि आपको जन्नत चाहिए या जहन्नुम. अगर आप यह हालात नहीं बदलोगे तो मिट जाओगे. अगर आप अब भी नहीं जागे तो आपकी मेरी मुलाकात अल्लाह के पास होगी.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  ईडी ने बुलाया 
गौरतलब है कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

ईडी के मुताबिक फंड को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के पदाधिकारियों सहित कई अन्य लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था और निकाय के बैंक खाते से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई. ईडी ने यह मामला सीबीआई की ओर से 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- ‘मेरे राम, सूना-सूना आंगन मेरा…’, जब फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *