Mahatma Gandhi 76th Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार (30 जनवरी, 2024) को देश की राजधानी दिल्ली में इन लोगों ने राजघाट जाकर बापू को नमन किया. सुबह वहां ‘सर्व धर्म प्रार्थना’ भी हुई जिसमें राष्ट्रपति और पीएम के अलावा उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित रहे.
पीएम ने इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मैं पूज्य बापू को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है.”
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Prime Minister Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh and Union Minister Hardeep Puri attend ‘Sarva Dharm Prarthana’ at Rajghat on the occasion of Mahatma Gandhi’s death anniversary. pic.twitter.com/WnyILih0MZ
— ANI (@ANI) January 30, 2024
I pay homage to Pujya Bapu on his Punya Tithi. I also pay homage to all those who have been martyred for our nation. Their sacrifices inspire us to serve the people and fulfil their vision for our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
राहुल गांधी ने बापू को लेकर क्या कहा?
उधर, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है लेकिन नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है. यही बापू को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.“
आज ही के दिन नफ़रत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था।
और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है।
पर नफ़रत की इस आंधी में, सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है।
यही गांधी जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।… pic.twitter.com/qt10USBauj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2024
“The enemy is fear. We think it’s hate but it is fear.”
~ Mahatma Gandhi
On #MartyrsDay, we pay our respects to Bapu — the moral compass of our nation.
We must pledge to fight against those who seek to destroy his ideals based on Sambhav and Sarvodaya.
Let us do everything… pic.twitter.com/7yNTIcVzV9
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 30, 2024
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने की यह अपील
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा- शहीद दिवस पर हम हमारे राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को सम्मान अर्पित करते हैं. हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए जो संभव और सर्वोदय पर आधारित उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं. आइए हम ‘अनेकता में एकता’ वाले भारत की रक्षा के लिए कुछ करें और अपने लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें