Sun. May 19th, 2024

अलवर : जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ड्यूटी में आये बीकानेर जिले के पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ। अम्बेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार रात को नाइट स्टे केम्प पर बदमाशों ने हमला किया। जिसमे 4 पुलिसकर्मियों के चोट आई है। मोहम्मद यूनुस हेड कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया। इस संबंध में n.e.b. थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। यात्रा में सुरक्षा जाब्ता में तैनाती के लिए आई बीकानेर पुलिसकर्मियों की रक्षा अलवर पुलिस नहीं कर पाई।

सभी पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया

सोमवार रात 12:00 बजे पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सामुदायिक भवन से सभी पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। अलवर पुलिस के हौसले इतने पस्त हो चुके हैं कि अब बदमाशों से पुलिस भी खौफ खाने लगी है। सामुदायिक भवन में बीकानेर के कई पुलिसकर्मीयो के साथ यहां के बदमाशों ने मारपीट कर दी। कई पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राजीव गांधी अस्पताल से गंभीर हालात में जयपुर रैफर करवा दिया गया ।

अलवर पुलिस मामले को सोमवार रात से छुपाती रही

राहुल गांधी के दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलवर जिले में होने के कारण पुलिस ने पूरे मामले को दबाए रखा। लेकिन यह मामला आज मंगलवार शाम को सामने आया और अलवर पुलिस इस मामले को सोमवार रात से पूरी तरह छुपाती रही। राहुल गांधी यात्रा की ड्यूटी में आए बीकानेर के पुलिसकर्मी अलवर शहर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे। बीकानेर का यह पुलिसकर्मी रात को करीब 9 बजे खाना लेने गया हुआ था। तभी सामुदायिक भवन के समीप एक ई रिक्शे वाले से एक युवक झगड़ा करता हुआ मिला।

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गयी

पुलिसकर्मी ने अपना धर्म निभाते हुए उसे बचाने की कोशिश की। उस युवक ने रिक्शेवाले को छोड़ा और पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। बाद में दोनों में कहासुनी हुई इसके बाद वह बदमाश अपने साथ करीब 40-50 लोगों को बुला लाया। जिनके हाथों में लाठियां सहित अन्य हथियार थे। पुलिसकर्मी के साथ जबरदस्त मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा जिस भवन में पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे बदमाश वहां पहुंच गये। सामुदायिक भवन में बदमाशों ने जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला किया. सामुदायिक भवन शीशे तोड़ दिए। सूचना के बाद हालांकि पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक वहां से भाग चुके थे।

हमले में एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

हमला करने वालो में एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल था। जिसका नाम मूवीन ऊर्फ लंगड़ा निवासी बेलाका बताया जा रहा है। इस वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। हालांकि इस मामले में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस सामुदायिक भवन में करीब 60 पुलिसकर्मी रुके हुए थे जिन्हें रात्रि 12 बजे वाहन मंगवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अभी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस राहुल गांधी की यात्रा में लगी हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

जानिए घटना आखिर हुई कैसे ?

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सामुदायिक भवन में उसका गार्ड रामअवतार भी सोया हुआ था। इस घटना की पुष्टि गार्ड रामअवतार ने की है। लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं कि यहां पर कौन-कौन लोग आए थे। उसने बताया कि अचानक यहां पर भीड़ आई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस संबंध में बीकानेर जिले में तैनात और भरतपुर के डीग निवासी हरेंद्र सिंह ने इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने मुकदमे में बताया है कि सभी पुलिसकर्मी अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे और सो रहे थे। मैं जैसे ही बाहर निकला तो मैंने एक रिक्शेवाले से होटल चलने को कहा जहां बाकी पुलिसकर्मी और रुके हुए थे। बाहर सामुदायिक भवन के बाहर एक ई-रिक्शा खड़ा हुआ था उसमें एक लड़का बैठा हुआ था मैंने जैसे ही रिक्शा वाले से बोला तो रिक्शा में बैठा युवक आवेश में आ गया और गाली गलौज करने लगा और धमकी देने लगा कि मैं मूवीन हूं। थोड़ी देर बाद ही वह अपने साथ करीब 70 लोगों को ले आया और सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ कर दी। जिसमें सबसे ज्यादा चोट बीकानेर निवासी मोहम्मद यूनुस हेड कांस्टेबल के लगी है। जिसको जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने फोन पर घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि सोमवार देर रात को बीकानेर से आई पुलिस की टीम पर अम्बेडकर नगर के सामुदायिक भवन में सोते समय हमला हुआ है. इस संबंध में एनी भी थाने में मामला दर्ज किया है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *